जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार 24 जून को जबलपुर आएगे, सीएम यहाँ रानी दुर्गावती बलिदान दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे, शिवराज का हालांकि यह अल्प प्रवास है, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने कार्यक्रम के दौरान तकरीबन 45 मिनट तक जबलपुर में रहेंगे और उसके बाद फिर वापस भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे। आचार संहिता लागू होने के कारण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कार्यक्रम सादे तरीक़े से होगा। किसी भी प्रकार का मंच या फिर अन्य कार्यक्रम नही होंगे। दोपहर 2:15 पर जबलपुर पहुंचकर मुख्यमंत्री गौर समाधि स्थल पहुचेंगे और 25 मिनट रूकने के बाद भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें…. कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, फिर महंगाई भत्ता बढ़ा, 5 महीने का एरियर भी मिलेगा, सैलरी में आएगा उछाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर दोपहर 2:15 पर पहुंचेगे जिसके बाद वह सड़क मार्ग से गौर स्थित रानी दुर्गावती समाधि स्थल जाएंगे। यहाँ पर माल्यार्पण और अन्य कार्यक्रम में शामिल होंगे और फिर पुनः डुमना एयरपोर्ट पहुंचकर भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 24 जून को को 45 मिनट तक जबलपुर में रहेंगे। गौरतलब है कि आज़ादी की 75 वीं वर्षगांठ के अंतर्गत प्रदेश के प्रत्येक जिले में गौरव दिवस मनाने की घोषणा की गई थी। इसी कड़ी में गोंडवाना साम्राज्ञी वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस 24 जून को गौरव दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। उनके समाधि स्थल नर्रई नाला में गौरव दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।