MP Breaking News
Mon, Dec 22, 2025

MP News : ऑफलाइन परीक्षा के आदेश को चुनौती, हाई कोर्ट ने सरकार को जारी किया नोटिस

Written by:Atul Saxena
Published:
MP News : ऑफलाइन परीक्षा के आदेश को चुनौती, हाई कोर्ट ने सरकार को जारी किया नोटिस

जबलपुर, संदीप कुमार। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा कॉलेजों की परीक्षाएं ऑफलाइन कराने के आदेश को हाई कोर्ट में चुनौती दी गई है। जबलपुर हाई कोर्ट में लॉ स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने एक याचिका दायर की जिसकी सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने नोटिस जारी किया है। मामले में कल मंगलवार को सुनवाई होगी

कोरोना संक्रमण के बीच मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग के ऑफलाइन परीक्षा के आदेश के खिलाफ आज सोमवार को हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। लॉ एसोसिएशन की ओर से दायर की गई याचिका में मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस देते हुए जवाब देने के लिए कल तक की मोहलत दी है।

ये भी पढ़ें – जबलपुर : भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर कसा तंज, जानें क्या हैं कहा

मध्य प्रदेश लॉ एसोसिएशन की तरफ से दायर की गई याचिका को लेकर अधिवक्ता विशाल बघेल ने बताया कि जब कोरोना की तीसरे लहर में तेजी से संक्रमण फैल रहा है बावजूद इसके मध्य प्रदेश के विश्वविद्यालयों में आखिर क्यों ऑफलाइन परीक्षा आयोजित की जा रही है ? याचिका में यह भी कहा गया है कि राज्य सरकार ऑफलाइन परीक्षा करवाते हुए छात्रों की जान से खिलवाड़ कर रही है।

ये भी पढ़ें – जबलपुर : ऑफलाइन परीक्षा को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री ने किया रास्ता साफ, जानिए क्या हैं कहा

हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रवि मलिमठ और पी.के गौरव की युगल पीठ ने याचिका की सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को इस पूरे मामले में 24 घंटे के भीतर जवाब देने के निर्देश दिए हैं, अब इस मामले में कल मंगलवार को सुनवाई होगी, गौरतलब है कि 24 घंटे पहले ही मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने साफ कह दिया था कि कॉलेजों में परीक्षाएं ऑफलाइन ही होगी।

ये भी पढ़ें – Guna News : अब गे ऐप के माध्यम से ब्लैक मेलिंग, गुना में पकड़ी गई 6 लोगों की गैंग