अनलॉक होते ही पुराने स्वरूप में लौटी नर्मदा, घाटों पर लगा जमावड़ा

जबलपुर| संदीप कुमार| लॉकडाउन खत्म होते ही मां नर्मदा की तस्वीर भी अपने पुराने स्वरूप में लौटने लगी। ढाई माह तक स्वच्छ और निर्मल रही नर्मदा एक बार फिर प्रदूषण की चपेट में आ गई है। जबलपुर में भी लॉक डाउन खुलते ही नर्मदा माँ को प्रदूषित करने वाले लोगों का घाटों में जमावड़ा लगने लगा है। पुनः नर्मदा नदी के घाटों में पूजा-पाठ का दौर भी शुरू हो गया है। लोग नहाने भी लगे हैं तो वही कपड़े धोने वालों की भी घाटों में लाइन लग गई है।

कोरोना वायरस के चलते लगे लॉक डाउन ने कुछ दिनों के लिए मां नर्मदा की तस्वीर पूरी तरह से बदल दी थी। मां नर्मदा के भक्त भी कहते थे कि इतना साफ और स्वच्छ नर्मदा जी का जल कभी नहीं देखा था। ऐसा लगता था कि मानो मां नर्मदा लॉक डाउन के समय पूरी तरह से प्रदूषण मुक्त हो गई है पर जैसे ही लॉक डाउन खुला तो मां नर्मदा की तस्वीर अपने आप फिर बदल गई। कुछ स्थानीय लोगों ने घाटों पर प्रदूषण करने वाले लोगों को समझाने का प्रयास भी किया पर वो निसार्थक निकला। ऐसे में अब फिर मां नर्मदा अपने पुराने स्वरूप में जल्द ही आपको देखने मिलेगी।आगामी कुछ दिनों में आपको देखने मिलेगा की फिर से नर्मदा के घाटों में गंदगी और मां नर्मदा का जल प्रदूषित हो जाएगा।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News