एल्गिन अस्पताल में जन्म होते ही बच्चा चोरी, मचा हड़कंप

Published on -
new-born-Child-stolen-in-Elgin-Hospital-in-jabalpur

जबलपुर| जबलपुर संभाग के सबसे बडी रानी दुर्गावती लेडी एल्गिन हॉस्पिटल से आज एक फिर नवजात शिशु चोरी होने का मामला सामने आया है।खास बात ये है कि जिस समय अस्पताल से बच्चा चोरी हुआ उस समय अस्पताल के सभी सीसीटीवी कैमरे बंद थे।कुछ ही घंटों पहले जन्मे बच्चे के चोरी होने के बाद से पूरे अस्पताल परिषर में हड़कंप मच गया।आनन फानन में अस्पताल प्रबंधन ने सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुँच जाँच शुरू कर दी थी।

महिला बरेला के कटियाघाट की रहने वाली है और आज सुबह करीब 11 बजे उसने स्वास्थ्य बच्चे को जन्म दिया था।महिला बच्चे को पलंग में सुलाकर कुछ ही देर के लिए बाहर गई थी तभी पीली साड़ी पहन कर एक महिला बच्चे के पास आई और पलंग से उठा कर चलते बनी।जब तक अन्य महिलाएं और स्टाफ कुछ समझ पाती तब तक महिला बच्चे को लेकर अस्पताल से बहुत दूर जा चुकी थी।सूचना के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस और अधिकारी जब मौके पर पहुँची और सीसीटीवी फुटेज खंगालना चाहा तो पाया कि कल सुबह करीब 9 बजे से अस्पताल के सभी सीसीटीवी कैमरे बंद थे।पीड़ित महिला ने बताया कि आज सुबह ही उसने स्वास्थ बच्चे को जन्म दिया था।इधर रानी दुर्गावती अस्पताल की अधीक्षक निशा साहू भी मान रही है कि कैमरे कल से बंद थे जिसकी उन्हें जानकारी नही थी।फिलहाल पुलिस बच्चे की तलाश के लिए रेल्वे स्टेशन सहित शहर के हर कोनो को खंगालने में जुटी हुई है साथ ही अस्पताल के स्टाफ से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News