नवागत पुलिस अधीक्षक निमिष अग्रवाल ने किया पदभार ग्रहण

Updated on -
-New-superintendent-of-police--Nimish-Agarwal-takes-over

जबलपुर| जबलपुर पुलिस अधीक्षक रहे अमित सिंह को सामाजिक न्याय मंत्री लखन घनघोरिया के साथ डांस करने के मामले में चुनाँव आयोग ने हटाते हुए उनकी जगह निमिष अग्रवाल को जबलपुर एसपी की कमान सौपी है। 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी निमिष अग्रवाल इससे पहले भी ASP के पद पर पदस्थ रह चुके है लिहाजा जबलपुर की आवो हवा और यहाँ के अपराधो से वो अच्छी तरह से वाकिफ है पर ठीक लोकसभा चुनाव के समय जबलपुर एसपी की कमान मिलना एक बड़ी जिम्मेदारी निमिष अग्रवाल के लिए मॉनी जा रही है। जबलपुर एसपी के पदभार संभालने के बाद निमिष अग्रवाल ने कहा कि उनकी सबसे बड़ी चुनौती लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से निपटाना होगी इसके अलावा अपराधों पर नियंत्रण कर अपराधियो को उनकी असली जगह भेजना।

 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News