जबलपुर| विधानसभा चुनावों के बाद यूं तो बीजेपी और कांग्रेस के कई विधायकों के खिलाफ, पराजित प्रत्याशियों की ओर से हाईकोर्ट मे चुनाव याचिकाएं दायर की गई हैं, लेकिन जबलपुर में कांग्रेस ने ही कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा दी हैं| दरअसल कांग्रेस के बागी प्रत्याशी जितेन्द्र अवस्थी ने बरगी सीट से कांग्रेस के विधायक संजय यादव के खिलाफ चुनाव याचिका दायर की है| याचिका में कहा गया है कि जबलपुर जिला निर्वाचन कार्यालय ने याचिकाकर्ता का नामांकन पत्र, तय समय सीमा में मंजूर नहीं किया जिससे वो चुनाव नहीं लड़ सके|
याचिका में मांग की गई है कि जबलपुर की बरगी सीट पर हुआ बीता विधानसभा चुनाव रद्द कर नए सिरे से चुनाव आयोजित करवाए जाएं| फिलहाल, याचिका पर सुनवाई करते हुए जबलपुर हाईकोर्ट ने बरगी विधायक संजय यादव सहित राज्य निर्वाचन आयुक्त और जबलपुर जिला निर्वाचन अधिकारी के खिलाफ नोटिस जारी किया है| हाईकोर्ट ने विधायक सहित सभी पक्षों से 4 हफ्तों में जवाब मांगा है| याचिका पर अगली सुनवाई 4 हफ्तों बाद की जाएगी।
बता दें कि बीते विधानसभा चुनाव में जबलपुर की बरगी सीट से कांग्रेस के कई दावेदार थे, लेकिन पार्टी ने टिकट संजय यादव को दिया था| टिकट ना दिए जाने से नाराज़ एक कांग्रेस नेता जितेन्द्र अवस्थी ने बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में पर्चा भरना चाहा था लेकिन उनका नामांकन मंजूर नहीं किया गया| चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी संजय यादव करीब 18 हजार वोटों से चुनाव जीत गए थे जिनके खिलाफ अब कांग्रेस के बागी प्रत्याशी की याचिका पर हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर जवाब तलब किए हैं। 2018 चुनाव में बरगी विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी की प्रतिभा सिंह और कांग्रेस के संजय यादव के बीच मुकाबला था। जिसमें संजय यादव ने प्रतिभा सिंह को हराया था वहीं भाजपा प्रत्याशी प्रतिभा सिंह 2013 में कांग्रेस प्रत्याशी सोबरन सिंह को 7399 वोट से हराकर जीत दर्ज की थी।