अब 15 दिन में एक बार एसपी सुनेंगे बुजुर्गों की समस्या

जबलपुर।

आम लोगो की जनसुनवाई के साथ साथ जबलपुर पुलिस अब बुजुर्गों की भी जनसुनवाई करेगी इसके लिए हर 15 दिन में एसपी अमित सिंह बुजुर्गों से मुलाकात कर उनकी समस्या सुन निदान करेंगे।आज भी एसपी अमित सिंह ने कई बुजुर्ग लोगो की समस्या सुनकर उसका निदान किया।एक मामला बालाघाट का था जहाँ एक बुजुर्ग महिला का घर उसके ही सगे बेटे ने हथिया लिया और छोड़ दिया उसे जबलपुर में अपने दूसरे बेटे के पास।आज एसपी की जनसुनवाई में पहुँच कर बुजुर्ग महिला ने बताया कि उसके चार बेटे है जिसमे की दो बेटे इरशाद बेग और मिर्जा बेग उसे बहुत परेशान करते है।एक बेटे इरशाद बेग ने दो धोखे से अपनी माँ का मकान ही अपने नाम कर लिया।बुजुर्ग महिला की माने तो उसके बेटे इरशाद ने पहले तो उसका मकान अपने नाम कर लिया और जब माँ ने इस पर आपत्ति की तो उन्हें रु देने की बात कह बरगलाने लागा।आज एसपी की अपनी समस्या बताते हुए उन्होंने अपने बेटों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है।इधर बुजुर्गों की जनसुनवाई करते हुए एसपी अमित सिंह का कहना था कि बुजुर्गों की सुनवाई को पुलिस शेषजन पंचायत का नाम दिया गया है और इस पंचायत में पीड़ितों का हाल जानकर उसका समाधान किया जाएगा साथ ही थाना प्रभारियों को मौके पर भेजकर देखा जाएगा कि कही कोई समस्या तो नही है बुजुर्गों को  और अगर है तो उसका निदान किया जाएगा।शुरुआती दौर में इसे 15 दिन में एक बार लगाया जाएगा और फिर बाद में हर सप्ताह बुजुर्गों की शेषजन पंचायत लगाई जाएगी।


About Author
Avatar

Mp Breaking News