NSUI के जिलाध्यक्ष के घर पर अज्ञात लोगों ने फेंका बम , कोई जनहानि नहीं

Published on -
-NSUI-District-President's-house-was-thrown-bomb-by-unidentified-people-no-casualties

जबलपुर| आज तड़के सुबह एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष विजय रजक के घर पर अज्ञात लोगों ने बम फेंक दिया गनीमत ये थी कि इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नही हुई।इस वारदात को लेकर जिलाध्यक्ष विजय रजक और उनके साथियों ने हनुमानताल थाने का घेराव कर अपनी शिकायत दर्ज करवाई।एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष विजय रजक की माने तो हाल के दिनों मे उन्होंने हनुमान ताल में बिक रही अवैध शराब को लेकर एसपी से शिकायत की थी ।इस शिकायत में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अवैध शराब पर कार्यवाही भी की।इसी की खीज निकालते हुए विजय रजक के घर के पास कुछ लोग शानटू सोनकर का जन्मदिन मना रहे उसी भीड़ से एक बम विजय रजक के घर पर फेंका गया।घटना के वक्त विजय घर पर नही था जबकि उसके माता-पिता और बहन जो कि घर के अंदर सो रहे थे बाल बाल बचे।जानकारी लगते ही nsui जिलाध्यक्ष अपने घर पहुँचे जहाँ शानटू से उसका विवाद हो गया।विवाद के दौरान विजय रजक और उसके माता पिता के साथ आरोपियो ने मारपीट भी की।फिलहाल विजय की शिकायत पर हनुमानताल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियो की तलाश शुरू कर दी है साथ ही घटना की वास्तविक जानकारी के लिए वहाँ लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News