कड़कड़ाती ठंड में NSUI का ठंडे पानी में कपकपाता प्रदर्शन

जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर में शनिवार को एनएसयूआई ( भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन) के कार्यकर्ताओ ने नर्मदा नदी के ग्वारीघाट तट में ठंड के बीच जल सत्याग्रह आंदोलन किया, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन कोरोना संक्रमण के बीच होने वाली ऑफलाइन परीक्षा का विरोध कर रही हैं, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की मांग है कि कोरोना संक्रमण के बीच उच्च शिक्षा विभाग ऑफलाइन परीक्षा करवा रहा है, जिसके चलते सीधे छात्रों की जिंदगी से खिलवाड़ है, कोरोना के बीच अगर ऑनलाइन परीक्षा होती है तो निश्चित रूप से छात्र संक्रमण की जद में आएंगे और हो सकते है।

यह भी पढ़ें.. जनपद पंचायत CEO का घूस लेते वीडियो वायरल! सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी सफाई

एनएसयूआई की मांग है कि ओपन बुक और ऑनलाइन परीक्षा करवाई जाए,उच्च शिक्षा विभाग से छात्र लंबे समय से ओपन बुक और ऑनलाइन परीक्षा की मांग कर रहे हैं इस बीच सरकार ने छात्रों की नहीं सुनी तो जबलपुर में आज भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के छात्र नर्मदा नदी के ग्वारीघाट तट पर पहुंचे जहां उन्होंने जल सत्याग्रह आंदोलन किया, छात्रों की मांग है कि जब तक उच्च शिक्षा विभाग परीक्षा को लेकर नई गाइडलाइन जारी नहीं करता है तब तक उनका आंदोलन किसी तरह से चलता रहेगा।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur