ड्यूटी छोड़ अस्पताल में साड़ियां खरीद रही थी नर्से, मरीज परेशान, CMHO ने दिए जांच के आदेश

Published on -
Nursery-buying-sarees-in-hospital

जबलपुर।

जिला अस्पताल में पदस्थ नर्सों का काम मरीजों का ईलाज करने का पर जबलपुर जिला अस्पताल की नर्से अपने काम से ज्यादा शॉपिंग को महत्व देती है यही वजह है कि इलाज के अभाव में एक तरफ जहा मरीज परेशान होते रहे तो वही केबिन के अंदर नर्से साड़ी खरीदने में मशगूल रही।ईएनटी विभाग में पदस्थ नर्सों का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।इस वीडियो में साफ साफ दिख रहा है कि नर्से अस्पताल के अंदर साड़ी खरीद रही है।इस वीडियो को देखने के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुरली अग्रवाल ने भी माना कि नर्सों ने गलतीं की है वही साड़ी बेचने वाला आखिर कैसे अस्पताल के अंदर आकर व्यापार कर रहा है इसकी भी जाँच की जाएगी।

इन विभागों में अक्सर देखे जाते है साड़ी बेचने वाले

ईएनटी

ओपीडी

आईसीयू

आकस्मिक चिकित्सा वार्ड


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News