जबलपुर| देशभर में आस्था का महापर्व मकर संक्रांति आज धूमधाम से मनाया जा रहा है | मां नर्मदा के तट में मेले भी लगे हुए हैं। जबलपुर में भी मां नर्मदा के ग्वारीघाट पर आज सुबह से ही हजारों श्रद्धालुओं का जमावड़ा देखने को मिल रहा है।आस्था का महापर्व मकर संक्रांति हिंदुओं का एक बड़ा त्यौहार होता है ऐसे में जबलपुर के मां नर्मदा स्थित ग्वारीघाट में आज तड़के सुबह से भक्तों के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया था। आज के पर्व को लेकर बताया जाता है कि भगवान सूर्य मकर राशि में आज प्रवेश करते हैं और आज से ही सभी शुभ कार्यों की शुरुआत भी होती है।
मां नर्मदा में भक्त आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। आज मकर संक्रांति त्योहार पर विशेष रूप से तिल गुड़ और अन्य का दान करने से सभी की मनोकामना पूरी होती है । यही वजह है कि आज सुबह से ही श्रद्धालु मां नर्मदा में डुबकी लगाकर दान कर रहे हैं। इधर आस्था के महापर्व मकर संक्रांति को लेकर जबलपुर का पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट दिखा। आज के महापर्व को लेकर करीब 700 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है इसके अलावा सीसीटीवी और ड्रोन कैमरो से भी महापर्व व्यवस्था की निगरानी की जा रही है। बुजुर्गों के घाट तक आने जाने के लिए जिला प्रशासन ने ई रिक्शा की खास व्यवस्था कर रखी है देशभर में मनाया जाने वाला आस्था का महापर्व मैं मां नर्मदा की डुबकी लगाने के लिए सिर्फ जबलपुर ही नहीं बल्कि दूर-दूर से श्रद्धालुओं के आने का क्रम जारी है जो कि शाम तक ऐसे ही चलता रहेगा वहीं जिला प्रशासन ने भी इस त्यौहार को लेकर भक्तों के लिए पूरी व्यवस्था कर रखी है।