जबलपुर| महिला दिवस के अवसर पर ब्रेस्ट कैंसर फाउंडेशन ने अपना राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम करने के लिए मध्यप्रदेश के जबलपुर को चुना है। जबलपुर शहर में 9 एवं 10 मार्च को होने वाले “कैंसर से निडर” कार्यक्रम में देश भर के करीब 600 से ज्यादा कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर उपास्थित रहेंगे।
कार्यक्रम को लेकर कैंसर विशेषज्ञ डॉ प्रीति जैन ने बताया कि कैंसर को लेकर हो रहा ये बृहत कार्यक्रम पहली बार जबलपुर में हो रहा है।दो दिवसीय इस कार्यक्रम में डॉ दिलीप पंजवानी कनाडा से आएंगे,इसके अलावा मुम्बई,पटना,दिल्ली,सूरत,नागपुर सहित देश के कोने कोने से कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर जुटेंगे।महिला दिवस के दिन कार्यक्रम में कैंसर को मात देकर जिंदगी जीने वाली महिलाओं का सम्मान भी किया जाएगा।इस कार्यक्रम को करने का एक मूख्य उद्देश्य ये भी है कि एक संदेश कैंसर को लेकर दिया जा रहा है कि कैंसर जैसी घातक बीमारी लाइलाज नही है।