गरीब बच्चों का ‘फ्यूचर’ बना रहे जबलपुर के पराग दीवान, नर्मदा घाट पर लगती है फ्री क्लास

जबलपुर, संदीप कुमार| कहते हैं शिक्षा का दान, सबसे बड़ा दान होता है… जबलपुर (Jabalpur) के एक शिक्षक (Teacher) ने ये दान कुछ इस तरह दिया कि उनके पढ़ाए बच्चे, जीते जागते ह्यूमन कम्प्यूटर (Human Computer) बन गए| जी हाँ, ह्यूमन कंप्यूटर शकुंतला देवी का नाम तो आपने सुना होगा लेकिन जबलपुर के शिक्षक पराग दीवान (Parag Deewan) ने गरीबों बच्चों को मुफ्त पढ़ाकर इतना होशियार बना दिया कि वो पलक झपकते ही गणित के कठिन से कठिन सवाल भी सुलझा लेते है। ये हकीकत है उन बच्चों की जो कल तक स्कूलों से भी दूर थे और आज इतने होशियार हो चुके हैं कि आने वाले दिनों में बड़े से बड़ा अधिकारी बनने का ख़्वाब देख रहे हैं।

गरीबी में पल बढ़ रहे इन बच्चों को सुनहरे भविष्य की राह दिखाई है जबलपुर के इस शिक्षक पराग दीवान ने जबलपुर में कॉम्पटेटिव एक्ज़ाम की कोचिंग चलाने वाले पराग दीवान ने गरीबों के बच्चों को मु्फ्त पढ़ाकर वो कर दिखाया है जो एक बारगी नामुमकिन लगता है लेकिन पराग ने गरीब परिवारों के बच्चों को मैथामैटिक्स की ट्रिक्स कुछ इस तरह सिखाईं कि वो बड़े से बड़े अंक का स्क्वैयर, क्यूब पलक झपकते निकाल लेते हैं और विज्ञान-भूगोल के सवालों के जवाब तो उन्हें कंठस्थ हो चुके हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News