पिकअप में छुपाकर ले जा रहे 175 किलो गांजा पुलिस ने पकड़ा

जबलपुर | पुलिस ने अवैध तस्करी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक पिकअप वाहन को जप्त कर उससे 175 किलो गांजा बरामद किया है। आरोपी ने लोहे की चादर का बेस बनाकर उसके नीचे गांजा छिपा रखा हुआ था।पुलिस की कार्यवाही में 33 पेकिटों में 175 किलो गांजा जिसकी कीमत  20 लाख रूपये वो बरामद की है साथ ही पुलिस ने एक पिकअप वाहन सहित उसके क्लीनर को ही गिरफ्तार किया है हालांकि  वाहन मालिक एवं चालक जरूर मौके से फरार हो गए जिनकी तलाश की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक थाना कटंगी को सूचना मिली कि एक वाहन में अवैध गांजा की सप्लाई की जा रही है इसके आधार पर वाहन रोककर पुलिस ने कपिल रैकवार पिता मुन्ना लाल रैकवार उम्र 23 साल निवासी गली नं.01 सीपरी बाजार झांसी उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया वही मौके से  हरिया विश्वकर्मा पिता गणेश विश्वकर्मा निवासी बक्सी वाले हनुमान मंदिर के पीछे कोतवाली जिला दतिया  और राकेश साहू पिता ओमप्रकाश साहू निवासी स्टेशन रोड बबीना झांसी उत्तर प्रदेश मौके से भागने में जरूर कामयाब हो गए।पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि ग्राम हरदुआ में झगडा हो गया है और पिकअप वाहन का कांच तोडफोड दिया गया है। सूचना पर चौकी प्रभारी बेलखाडू अपने स्टाफ को लेकर मोके पर तत्काल पहुंचे जहॉ कोई नहीं मिला, एक लोडिंग पिकअप वाहन यूपी 94 टी 3934 खडी मिली जिसका कांच टूटा हुआ था, लोडिंग पिकअप वाहन को चैक किया तो डाला में आईल के 3 खाली ड्रम रखे हुये मिले, लावारिस खडे मिले पिकअप वाहन को 25 पुलिस एक्ट में जप्त करते हुये सुरक्षार्थ थाना कटंगी में रखा गया।


About Author
Avatar

Mp Breaking News