MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

जबलपुर में देह व्यापार का भंडाफोड़, पुलिस ने दो युवती और दो युवक को किया गिरफ्तार

Written by:Amit Sengar
Published:
जबलपुर में देह व्यापार का भंडाफोड़, पुलिस ने दो युवती और दो युवक को किया गिरफ्तार

Jabalpur Prostitution : जबलपुर महिला थाना पुलिस ने सूपाताल में स्थित एक घर पर छापा मारते हुए वहाँ चल रहें देह व्यापार का खुलासा किया है। महिला थाना पुलिस ने मौके से दो महिलाएं और दो पुरुष को भी हिरासत में लिया है।

यह है पूरा मामला

स्थानीय लोग और मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अपना एक जवान को ग्राहक बनाकर देह व्यापार अड्डे में भेजा था। जानकारी के मुताबिक मकान मालिक बलराम है जो कि अपने घर पर अनैतिक देह व्यापार बीते दो सालों से चलवा रहा था। महिला थाना पुलिस ने बलराम और एक युवक सहित दो युवतियों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।

सीएसपी शशांक सिंह ने बताया कि लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि सूपाताल के पास एक मकान में देह व्यापार चल रहा है जहां रोजाना युवक युवतियों का आना जाना होता है। इसके बाद एक पुलिस जवान को बेदी नगर में स्थित बलराम के घर भेजा गया तो घर के बाहर बलराम बैठा हुआ था। ग्राहक बनकर गए पुलिस जवान ने बलराम से बात की तो उसने 500 से 1000 तक में लड़की उपलब्ध कराने की बात कहीं। इसके बाद पुलिस आरक्षक ने घर के अंदर जाकर देखा तो दो अलग-अलग कमरे बने थे। जिसमें एक युवक और युवती आपत्तिजनक हालत में थे, जबकि दूसरे कमरे में एक युवती बैठी हुई थी।

सीएसपी के मुताबिक बलराम से पूछताछ की जा रही है। जांच में खुलासा हुआ है कि बलराम सिलाई का काम किया करता था, पत्नी कहीं गई हुई थी जिसे की दो दिन बाद आना था। पुलिस के मुताबिक बलराम के अलावा जो अन्य व्यक्ति है उसका नाम तेजी सिंह उर्फ राजू है जो कि बेलखेड़ा का रहने वाला है।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट