राइफल चोरी के बाद जबलपुर में अलर्ट, चप्पे चप्पे पर हो रही वाहन चैकिंग

Published on -

जबलपुर।  होशंगाबाद जिले की पचमढ़ी स्थित सेना शिक्षा कोर के गेट से दो संदिग्ध युवक दो इंसास राइफल, तीन मैगजीन और 20 कारतूस लेकर भाग खड़े हुए। मामला उजागर होते ही होशंगाबाद सहित नरसिंहपुर, जबलपुर भोपाल पुलिस पूरी तरह से आरोपियों को तलाश करने के लिए अलर्ट हो गई है। जबलपुर में भी सूचना मिलते ही पुलिस ने सीमा के भीतर हर आने जाने वाले वाहनों की तलाशी ले रही है। हालांकि अभी तक पुलिस को युवक के पकड़ने में कामयाबी हासिल नहीं हुई है।इधर सेना के किसी अधिकारी ने भी अभी तक इस मामले में बयान नहीं दिया है। हालांकि पिपरिया पुलिस ने एफआईआर जरूर दर्ज कर ली है। हम आपको बता दें कि गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात को दो संदिग्ध युवक अचानक ही सेना शिक्षा कोर के गेट के पास पहुंचते हैं और चौकीदारों को अपनी बातों में उलझा कर उनसे दो इंसास राइफल, तीन मैगजीन और 20 कारतूस लेकर भाग खड़े होते हैं। पुलिस मुख्यालय ने भी पचमढ़ी के आर्मी कैंप से चोरी गई रायफलों को तलाश करने के लिए विशेष टीमें लगाई हैं।जबलपुर सीएसपी दीपक मिश्रा का कहना है कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जिले के सभी थाना पुलिस को निर्देश मिले है जिसके तहत चैकिंग की जा रही है।

MP

About Author

Mp Breaking News

Other Latest News