जबलपुर, संदीप कुमार। केंद्रीय सुरक्षा संस्थान ऑर्डनेंस फैक्ट्री खमरिया (Ordnance Factory Khamaria)के गेट नंबर 4 पर उस समय हड़कंप मच गया, जब एसएएफ बटालियन का एक जवान शराब के नशे में झूमते हुए फैक्ट्री में दाखिल हो गया, बिना परिचय पत्र के अंदर घुस रहे व्यक्ति को गेट पर तैनात दरवानों ने दौड़कर पकड़ा। पूछताछ में SAF का जवान ज्यादा कुछ नहीं बता पाया। उसे पुलिस का हवाले कर दिया गया।
सुरक्षा की दृष्टि से बहुत संवेदनशील ऑर्डनेंस फैक्ट्री खमरिया (OFK) में उस समय हड़कंप मच गया जब एक शराब के नशे में चूर एक युवक फैक्ट्री के गेट नंबर चार से अंदर हुआ आया। गेट पर तैनात डीएससी के जवानों की नजर उसपर पड़ी तो वो शराब के नशे में चूर था। उसे रोका और उन्होंने फैक्ट्री में आने की वजह के साथ जब परिचय पत्र की पूछताछ की तो वह कोई जबाब नहीं दे पाया। सूचना पर अन्य अधिकारी भी वहां पहुंच गए और कार्यालय में लाकर पूछताछ कर कार्यवाही करने के बाद खमरिया पुलिस के हवाले कर दिया।
ये भी पढ़ें – Road Accident: नायब तहसीलदार समेत 3 की दर्दनाक मौत, वाहनों में बुरी तरह फंसे शव
पूछताछ में SAF जवान ने बताया कि वह रांझी स्थित SAF बटालियन में पदस्थ है। उसका नाम वसंत है। शराब के नशे में धुत वसंत से सुरक्षा अधिकारियों ने फैक्ट्री में आने की वजह जानना चाही तो वह संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया। बहरहाल अधिकारियों ने पूछताछ के बाद सुरक्षा विभाग ने लिखा पढ़ी कर खमरिया पुलिस थाने को इस प्रकरण की जानकारी देकर रिपोर्ट दर्ज कराई एवं उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।