जबलपुर।
जगद्गुरु स्वामी शंकराचार्य स्वरूपानंद को आज शाम अचानक ही निजी अस्पताल में ईलाज के लिए लेकर आया गया। ये खबर आग की तरह पूरे शहर में फैल गई। जिसके बाद उनके अनुयायी उन्हें देखने के लिए अस्पताल पहुँच गए। करीब एक घंटे तक स्वामी शंकराचार्य का ईलाज डॉक्टरों की टीम ने किया। हर किसी को लग रहा था की आखिर अचानक ही स्वामी शंकराचार्य की तबियत कैसे बिगड़ गई।
डॉक्टरों ने जानकारी दी कि स्वाररूपनन्द का ये रूटीन चेकअप है जो कि हर दो से तीन माह में होता है। जैसे ही अनुयायी को डॉक्टरों ने बताया की ये रूटीन चेकअप है और उनकी तबियत बिल्कुल ठीक है तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। गौरतलब है कि स्वामी शंकराचार्य का स्वास्थ परीक्षण हर दो से तीन माह में होता है और आज भी स्वामी शंकराचार्य को रूटीन चेक के लिए ही लाया गया था।