कोरोना के खिलाफ जंग में छठवीं बटालियन पुलिस भी दे रही साथ

जबलपुर| संदीप कुमार| कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ने के लिए छठवीं बटालियन पुलिस की टीम भी अब अपना सहयोग दे रही है। रांझी स्थित कैंप में ढाई सौ बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है जिसमे की स्वास्थ्य विभाग की टीम 24 घंटे तैनात रहेगी साथ ही बटालियन पुलिस भी उनका सहयोग करेगी।

ट्रेनिंग सेंटर को बनाया आइसोलेशन वार्ड
छटवीं बटालियन के गुरुकुल में हर वार्ड को सेनिटाइज किया गया है। कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए जिले में कई आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं, जिसमें से एक छटवीं बटालियन का गुरुकुल भी शामिल है. कोरोना वायरस से निपटने के लिए आइसोलेशन वार्ड में ऑक्सीजन-वेंटिलेटर की भी व्यवस्था की गई है, जानकारी के मुताबिक रांझी में आइसोलेशन वार्ड बनाने की एक वजह यह भी है कि रांझी मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल से काफी दूर है. ऐसे में कोई संदिग्ध केस मिलता है तो उसे तुरंत ही बटालियन के आइसोलेशन वार्ड में रखा जा सके.आमतौर पर छटवीं बटालियन के गुरुकुल में जवानों को ट्रेनिंग के समय रखा जाता है, लेकिन वर्तमान में कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ने की इस घड़ी में गुरुकुल को आइसोलेशन वार्ड बना दिया गया है. जहां स्वास्थ्य विभाग के अमले के साथ साथ बटालियन के जवान भी तैनात रहकर अपनी सेवाएं देंगे।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News