जबलपुर, संदीप कुमार| भाजपा नेता (BJP Leader) पश्चिम विधानसभा के पूर्व विधायक हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू (Harendra jeet Singh Babbu) के द्वारा बिना संगठन की अनुमति के आंदोलन करने और लगातार अनुशासहीनता करने के कारण संभागीय संगठन मंत्री शैलेन्द्र बरुआ के निर्देश पर जिलाध्यक्ष जीएस ठाकुर ने तीन दिन में कारण बताने का नोटिस (Notice) जारी किया है।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि पूर्व मंत्री हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता है पश्चिम विधानसभा से लगातार विधायक रहे है और प्रदेश शासन में मंत्री भी रहे है और इसी वजह से संगठन ने हमेशा उनसे पार्टी के अनुशासन की अपेक्षा की है किंतु अनेक अवसरों पर उन्होंने संगठन के अनुशासन को खंडित किया व पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवँ पदाधिकारियों की सतत समझाइस के बाद भी जिला और प्रदेश संगठन की अनुमति के बिना आंदोलन और प्रदर्शन जैसे कार्यक्रम किये और वर्तमान में उनके आरटीओ जबलपुर के विरुद्ध आंदोलन का नेतृत्व किया जा रहा है|
उन्होंने बताया कि इस आंदोलन की अनुमति संगठन से उन्होंने नही ली है और उनके द्वारा संगठन के अनुशासन को भंग करने को प्रदेश संगठन ने गंभीरता से लिया जिस पर संभागीय संगठन मंत्री शैलेन्द्र बरुआ जी ने निर्देशित किया कि श्री बब्बू जी से इसका स्पष्टीकरण लिया जाए। संगठन के निर्देश पर पूर्व मंत्री हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू को तीन दिन में कारण बताने का नोटिस जारी किया गया है।