तांडव पर घमासान, जबलपुर में एफआईआर, पूछताछ के लिए मुंबई जा सकती है पुलिस

tandavv

जबलपुर, संदीप कुमार| वेब सीरीज तांडव (Tandav) में हिन्दू देवी देवताओं को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी हिंदू संगठनों को रास नही आ रही है| लिहाजा विश्व हिंदू परिषद (VHP) के कार्यकर्ताओं की शिकायत पर वेब सीरीज  तांडव के निर्देशक लेखक और एक अन्य के खिलाफ ओमती थाना में एफआईआर दर्ज की गई है| वही बताया यह भी जा रहा है कि इस पूरे मामले में पूछताछ के लिए जल्द ही जबलपुर पुलिस (Jabalpur Police) मुंबई (Mumbai) जा सकती है|

तांडव में दिखाए गए है भगवान को लेकर आपत्तिजनक सीन
विश्व हिन्दू परिषद का आरोप है कि फ़िल्म तांडव के पहले एपिसोड में 17 और 21 मिनिट में भगवान राम और शंकर जी को लेकर जो अभिनय किया गया है उससे हिन्दु संगठन को ठेस पहुँची है | इतना ही नही जिस तरह से फ़िल्म निर्देशक और लेखक ने कहानी लिखी है वो कही से भी सही नही है , लिहाजा सरकार को ऐसे निर्देशक और लेखकों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही होना चाहिए|

ओमती थाने में हुई एफआईआर-पुलिस जा सकती है पूछताछ के लिए मुम्बई
विश्व हिन्दू परिषद की शिकायत पर ओमती थाना पुलिस ने निर्देशक अली अब्बास, लेखक गौरव सोलंकी और एक अन्य के खिलाफ धारा 153-293 और 506 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है, वही बताया जा रहा है कि एफआईआर दर्ज होने के बाद अब जल्द ही जबलपुर पुलिस महाराष्ट्र जा सकती है| हालांकि अभी इस मामले में पुलिस के अधिकारी साफ साफ कहने से बच रही है, इधर तांडव फिल्म मामले में हुई शिकायत के बाद उत्तरप्रदेश पुलिस मुम्बई पहुँच चुकी है|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News