Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

जबलपुर शिक्षा अधिकारी का कारनामा, प्यून की योग्यता रखने वालों को बना दिया सहायक शिक्षक विज्ञान

जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर (Jabalpur) में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अनुकंपा नियुक्ति (compassionate appointment) करने में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। जहां प्यून की योग्यता रखने वाले आवेदकों को सहायक शिक्षक विज्ञान बना दिया गया। यही नहीं उन्हें सहायक शिक्षक का पद वेतन भी दिया गया। मामला उजागर होने के बाद डीईओ ऑफिस के कर्ताधर्ता अब आवेदकों के पास पहुंचकर उनसे लिखित में लेने की जुगत में है कि उनकी यह नियुक्ति भूलवश हुई है। जबलपुर शिक्षा विभाग में हुई गड़बड़ी के कारण शासन को 70 हजार रूपए का चूना लगा है। अब सवाल ये उठता है कि यह राशि किससे वसूली जाएगी। क्योंकि जिन आवेदकों को पैसा मिला वह राशि लौटाने तैयार नहीं है।

यह भी पढ़ें…Balaghat: वैक्सीन को लेकर गर्भवती महिलाओं में दिखा उत्साह, 672 महिलाओं को लगा कोवैक्सिन का पहला डोज

दरअसल सहायक शिक्षक विज्ञान पद के शिक्षक का वेतन शासन द्वारा निर्धारित 17 हजार 710 है। इस प्रकार से एक सहायक शिक्षक को 5 माह में 88 हजार 550 रूपए भुगतान किया गया। वहीं एक प्यून का वेतन शासन द्वारा निर्धारित 10 हजार 850 है मतलब 5 माह में एक आवेदक को 54 हजार 250 मिलने होते है। परंतु डीईओ ऑफिस में अनुकंपा नियुक्ति गड़बड़ी करते हुए प्यून को सहायक शिक्षक विज्ञान का वेतन दिया गया जो वित्तीय अनियमिताएं है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur