खबर का असर: महिला वार्ड में टॉयलेट के सामने लगे कैमरे हटाए

Published on -
-The-impact-of-the-news--Removed-cameras-in-front-of-toilet-in-women's-ward-in-railway-hospital-jabalpur

जबलपुर| पश्चिम मध्य रेल्वे के अस्पताल के महिला वार्ड में लगे कैमरे को हटा दिया गया है। हमारी खबर का एक बार फिर जबलपुर में असर हुआ है। रेल्वे अस्पताल के वार्ड नंबर 6 और 7 में स्थित महिला टॉयलेट के सामने प्रबंधन ने सीसीटीवी कैमरे लगाए थे जिसकी भनक रेल्वे की महिला विंग को लगी जिसके बाद अस्पताल पहुँच कर टीम ने जमकर हंगामा किया।

हालांकि रेल्वे अस्पताल प्रबंधन ने इस मामले में पूरी तरह से चुप्पी साध ली। रेल्वे अस्पताल प्रबंधन की इस करतूत की शिकायत महिला विंग ने महिला आयोग से की। आयोग ने जांच के लिए कलेक्टर को निर्देश दिए और आखिरकार रेल्वे अस्पताल ने महिला वार्ड के टॉयलेट के सामने लगे कैमरे को अलग कर दिया है।रेल्वे की महिला विंग का इस मामले को लेकर कहना है कि भले ही प्रबंधन ने अपनी गलतीं स्वीकार करते हुए भले ही कैमरे अलग कर दिए है पर बीते एक माह तक लगे कैमरो के फुटेज जो कैद हुए उसको लेकर जिम्मेदारो पर कार्यवाही क्यो नही ये एक बड़ा सवाल है।महिला विंग ने मांग की है कि दोषियों के खिलाफ जब तक कार्यवाही नही होती विरोध लगातार जारी रहेगा।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News