महाकौशल दौरे पर संघ प्रमुख की गुप्त बैठक, नर्मदा की स्थिति पर जताई चिंता

-The-secret-meeting-of-the-RSS-chief-in-jabalpur

जबलपुर| समाजिक समरस्ता, पर्यावरण संरक्षण और संघ शाखाओ की मज़बूती को लेकर तीन दिवसीय दौरे पर महाकौशल प्रांत पहुॅचे आरएसएस प्रमुख डाॅ मोहन भागवत अपने जबलपुर प्रवास के अंतिम दिन तरूण व्यवसाईयो और पर्यावरणविदो से मिले। बैठक मे कई राजनैतक हस्तियाॅ धर्माचार्य , उद्योगपति और समाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए। संघ के प्रांत कार्यालय केषव कुटी मे हुई इस गुप्त बैठक मे संघ प्रमुख डाॅ भागवत ने नर्मदा की स्थिति पर चिंता ज़ाहिर की। बैठक मे नर्मदा प्रदूषण पर चिंता जताते हुए बैठक मे मौजूद सभी संगठनो से जुड़े प्रतिनिधियो को कार्य करने के निर्देष दिए। अपने तीन दिवसीय दौरे पर जबलपुर आए भागवत ने महाकौषल समेत छत्तीसगढ राज्य के प्रांत प्रमुखो से कल बैठक की थी । बैठक मे उन्होने समाज के हर वर्ग को जोड़ने और उनका सषक्तिकरण करने की बात भी कही । गौरतलब है कि संघ प्रमुख का ये दौरा लोकसभा चुनाव के लिहाज़ से भी देखा जा रहा है। मजबूत गढ़ कहे जाने वाले मध्य क्षेत्र ( छत्तीसगढ़ और महाकौषल अंचल) मे विधानसभा चुनावो के दौरान मिली हार के बाद संघ लोकसभा चुनाव को लेकर चिंतित है। ऐसे मे समाजिक वर्ग को साधने के साथ भाजपा के लिहाज़ से संजीवनी का काम करने वाले संघ ने अपनी जड़ो को मजबूत करने की कवायद शुरू कर दी है।।


About Author
Avatar

Mp Breaking News