जबलपुर, संदीप कुमार। कोरोना संक्रमण (corona infection) ने पूरे विश्व को हिला दिया था। ऐसे में कोरोना की आने वाली तीसरी लहर (third wave) से निपटने के लिए सरकारें तैयारियां करना शुरू कर दी है। मध्य प्रदेश सरकार ने आज हाईकोर्ट में अपनी 11वीं एक्शन टेकन रिपोर्ट पेश की है। इस रिपोर्ट में राज्य सरकार ने कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर क्या-क्या तैयारियां कर रखी है इसकी जानकारी हाई कोर्ट () को दी।
Read More… 10वीं और 12वीं विशेष परीक्षा को लेकर बड़ा निर्णय, अब इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन
हाईकोर्ट में अपनी रिपोर्ट पर राज्य सरकार ने कहा है कि पूरे प्रदेश में अगले माह तक 5767 आईसीयू और ऑक्सीजन बेड्स उपलब्ध करा दिए जाएंगे, इसके अलावा सरकारी अस्पतालों में भी 18810 बेड से बढ़ाकर 24577 बेड करने की तैयारी राज्य सरकार कर रही है, राज्य सरकार ने अपनी एक्शन टेकन रिपोर्ट में हाईकोर्ट को बताया है कि सितंबर माह तक पूरे प्रदेश में 188 ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए जाएंगे, हाईकोर्ट ने राज्य सरकार के इन तमाम प्रयासों को जमकर सराहा है, हाईकोर्ट ने कोविड इलाज को लेकर संयुक्त बैठक कर निजी अस्पतालो के इलाज की दर तय करने की भी आदेश दिए हैं। .