जबलपुर में कुर्सी को लेकर छात्रों के बीच हुआ विवाद, पुलिस ने मामला किया दर्ज

loot

Jabalpur News : जबलपुर में मामूली बात को लेकर अचानक ही विवाद के चलते छात्र संघ के दो गुट आमने-सामने आ गए। कुछ देर में दोनों ही छात्र संघ के लड़कों ने एक-दूसरे के ऊपर पथराव करना शुरू कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस सहित ओमती, घमापुर और कैंट थाना पुलिस का अमला मौके पर पहुंचा और हंगामा करने वाले छात्रों को वहां से भगाया। मिली जानकारी के अनुसार, कुर्सी को लेकर विवाद हुआ था।

आधा दर्जन से अधिक छात्र घायल

बता दें कि इस घटना में करीब आधा दर्जन से अधिक छात्र घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे छात्रों को मौके से भगा दिया। हालांकि, पुलिस का कहना है कि अभी तक किसी भी तरह की शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है लेकिन आसपास में लगे CCTV फुटेज को खंगाला जा रहा है।

अज्ञात छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज

इसी बीच छात्रों के द्वारा किए गए पथराव का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है। दरअसल, कुछ दिनों बाद छात्र संघ का चुनाव हो सकता है। इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि छात्र गुट के लोग अपनी ताकत को आजमा रहे हैं। फिलहाल, सिविल लाइन थाना पुलिस ने अज्ञात छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

संदीप कुमार, जबलपुर


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है। पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News