अमृत योजना के तहत बनी ये 16 टंकियां जनता की नजरों में सिर्फ सफेद हाथी

जबलपुर, संदीप कुमार।
जबलपुर शहर में गर्मी हो या ठंड हर मौसम में पानी की लिए जनता को तरसना पड़ता है ऐसे में जबलपुर नगर निगम ने समूचे शहर में अमृत योजना के तहत पानी की 16 टंकियां बनवाई है निगम का उद्देश्य है कि अमृत योजना के तहत बनी टंकियों से जनता के लिए अमृत बरसेगा पर बीते कई सालों से खड़ी ये पानी की टंकियां जनता की नजरों में पानी की टंकी नही दिखावे का सफेद हाथी बनकर रह गई है।

केंद्र सरकार की अमृत योजना के तहत बनी है 16 पानी की टंकी
नगर निगम के जल विभाग ने शहर के अलग-अलग वार्डो में पानी की 16 बड़ी पानी की टंकियां बनवाई है ये टँकी अगर सफल हुई तो आने वाले समय मे जबलपुर शहर में पानी की किल्लत काफी हद तक दूर हो जाएगी ।पर असल मे बीते 3 सालों से तैयार खड़ी ये पानी की टंकी चुनावी मुद्दा बनकर रह गई है।चाहे लोकसभा चुनाव हो, विधानसभा चुनाव हो या फिर नगर निगम चुनाव हर चुनाव में राजनेता पानी को मुद्दा बनाकर सामने आते है और जैसे ही चुनाव हो जाता है तो फिर यही राजनेता जनता को भूल जाते है।स्थानीय निवासी बताते है कि प्रशासन के करोड़ो रु खर्च होने के बाद तैयार खड़ी पानी की टंकिया सिर्फ दिखावे का सफेद हाथी बन गई है।इन पानी की टंकियों को सिर्फ वोट पाने के लिए ही नेता याद करते है। जबलपुर शहर की जनता को पानी के लिए 12 माह जदोजहद करनी पड़ रही है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News