लट्ठ और ईट से हमला कर हत्या करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, पानी को लेकर हुआ था विवाद

Updated on -

जबलपुर।   माढ़ोताल थाना के ग्राम औरिया में मामूली बात को लेकर हुए झगड़े में घायल हुए नरेंद्र केवट की हुई मौत के मामले में पुलिस ने आज तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस गिरफ्त में आए तीनो आरोपी को माढ़ोताल थाना पुलिस ने बाईपास के पास से गिरफ्तार किया है।दर्शल 2 जनवरी को प्लाट में बह रहे पानी को लेकर नरेंद्र की रिश्तेदार विशाल केवट, विकास केवट, भोला केवट की राजेश केवट के साथ गाली गलौज हो गई।विवाद की आवाज सुनकर नरेन्द्र भी घर से बाहर निकल आया और तीनो को विवाद करने से मना किया जिस पर आवेश में आकर विशाल केवट, विकास केवट, और भोला केवट तीनों मिलकर राजेश केवट से विवाद कर गाली गलौज कर रहे थे। नरेन्द्र ने भोला केवट को गालीगलौज करने से मना किया तो भोला केवट,विकास केवट मिलकर उसके पति नरेन्द्र के आंगन में खींच कर ले के आए ओर विशाल केवट ने हाथ में लट्ठ से नरेन्द्र पर प्राणघातक हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर मौके से फरार हो गए।इधर घटना के बाद घायल हालात में नरेंद्र को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहाँ डॉक्टर ने नरेन्द्र केवट को मृत घोषित कर दिया।नरेन्द्र केवट की हत्या भोला केवट, विशाल केवट एवं विकास केवट ने की थी।रिपोर्ट पर धारा 302,323,294 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी माढोताल अनिल गुप्ता के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। टीम के द्वारा पतासाजी करते हुये तीनों आरोपी भोला केवट उम्र 22 वर्ष, विकास केवट उम्र 20 वर्ष विशाल केवट उम्र 18 वर्ष तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News