बाजार में बम फेंकने से नाराज व्यापारियों ने देर तक नहीं खोली दुकानें, पूर्व मंत्री पहुंचे मनाने

जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर शहर के सबसे बड़े बाजार गोरखपुर में देर रात कपड़ा व्यापारी की दुकान में अज्ञात बदमाशों ने बम फेंक कर दहशत मचा दी। बमबाजी की खबर के बाद से समूचे गोरखपुर बाजार के व्यापारी सकते में आ गए और उन्होंने रात से ही पूरे बाजार को बंद कर दिया। हालांकि सूचना के बाद रात को जरूर पुलिस मौके पर पहुंची, बावजूद इसके व्यापारियों का आक्रोश खत्म नहीं हुआ।

दोपहर 12 बजे तक नहीं खुला बाजार, व्यापारियों को मनाने पहुंचे पूर्व वित्त मंत्री
जबलपुर शहर का सबसे बड़ा गोरखपुर बाजार जब दोपहर 12 बजे तक भी नहीं खुला तो फिर व्यापारियों को मनाने के लिए पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट मौके पर पहुंच गए। उन्होंने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा और भविष्य में कभी अगर इस तरह की घटना होती है तो फिर व्यापारियों के साथ मैं भी धरने पर बैठूँगा।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।