जबलपुर| शहर की ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के साथ साथ अब वाहन चालकों को नशा मुक्त रहकर गाडियां चलाने के लिए जबलपुर ट्राफिक पुलिस सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर एक नया प्रयास शुरू कर रही है। नशा कर वाहन चलाने वालों पर लंबे समय से कार्यवाही कर रही ट्रैफिक पुलिस अब वाहन चालकों से बॉन्ड भरवायेगी। नशा मुक्त सफर के लिए ट्रफिक पुलिस ब्रम्हाकुमारिज आश्रम की बहनों की मदद से वाहन चालकों से बॉण्ड भरवायेगी। इस काम के लिए ब्रम्हाकुमारिज की सदस्यों ने ट्रैफिक पुलिस को हामी भी दे दी है ।
वाहन चालकों से साथ सूत्रीय बॉण्ड भरवाया जाएगा जिसमे अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनना,सीट बेल्ट का इस्तेमाल करना,यातयात के नियमो का पालन करना संबंधित और भी बाते लिखी है।ट्रफिक कंट्रोल को लेकर इस नए प्रयास के विषय मे ट्रैफिक ASP अमृत मीना ने बताया कि इस तरह के बॉण्ड शहर में हर वाहन चालकों से भरवाए जाएंगे। AP की माने तो हाल के दिनों में सड़क दुर्घटना को लेकर गजब का इजाफा हुआ है।लोग नशे में वाहन चलाते है और फिर दुर्घटना का शिकार हो जाते है।सड़क दुर्घटना को रोकना और नशा करके गाड़ियां न चलने को लेकर ब्रम्हाकुमारिज आश्रम की बहने सड़कों पर उतरकर तमाम वाहन चालकों से बॉण्ड भरवाएंगे।
इस बॉण्ड के तहत इन नियमो का करना होगा पालन:-
1-अपनी सुरक्षा के लिए मैं हेलमेट जरूर पहनूँगा।
2.मैं सीट बेल्ट पहनकर अपने अमूल्य जीवन की रक्षा करूंगा।
3. जीवन को सम्मान देते हुए मैं यातायात नियमों का पालन करूंगा।
4.गाड़ी चलाते हुए मैं मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करूंगा।
5. सफर की हर चुनौती समस्या का समाधान मैं शांतिपूर्वक करूंगा।
6.मैं सह यात्रियों का सहयोगी बनकर अपनी जीवन यात्रा का आनंद बढ़ाऊँगा।
7.मैं नशीले पदार्थों से मुक्त रहकर एकाग्रता और शालीनता से यात्रा करूंगा।