जबलपुर।
संस्कारधानी जबलपुर इन दिनों अवैध हथियारों की मंडी बन गई है। दूसरे जिलों से लाकर जबलपुर में हथियारों को खपाया जा रहा है। आज एक बार फिर मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दो युवकों से एक पिस्टल और एक कट्टा बरामद किया है।
दर्शल क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि हवाबाग के पास दो युवक सतीश राजपूत और मोहम्मद शहीद पिस्टल और कट्टा लेकर खड़े हुए है।इस निशानदेही पर क्राइम ब्रांच और गोरखपुर पुलिस ने घेराबंदी कर दोनो युवको को गिरफ्तार किया और इनके पास से पिस्टल और कट्टा जप्त किया।पुलिस को अंदेशा है कि ये दोनों युवक अवैध हथियार से किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे।गोरखपुर थाना प्रभारी के मुताबिक अवैध हथियारो के साथ गिरफ्त में आये दोनो युवको का कोई पुराना रिकॉर्ड नही है।फिलहाल पुलिस दोनों आरोपी सतीश और शहीद से पूछताछ में जुटी है कि आखिर कहा से उन्होंने हथियार लाये थे और कहा इसका उपयोग करने वाले थे।