केंद्रीय मंत्री का बयान -कोई अपराध करे तो उससे चुनाव का क्या लेना देना

Published on -

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। जबलपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने उत्तरप्रदेश में हो रही छापामार कार्रवाई पर बयान दिया है, उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में चल रही कार्रवाई का वहां होने वाले चुनाव से कोई लेना देना नहीं है। कोई अपराध करता है तो उससे चुनाव का क्‍या लेना देना है।उन्‍होंने कहा कि अपराध पर नियंत्रण करना शासन का काम है। अपराधियों पर नकेल कसना प्रशासन का काम है वही देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के चलते उत्तरप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर संशय की स्थिति पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस मामले में चुनाव आयोग और कोर्ट निर्णय करे। गौरतलब है कि आयकर विभाग की टीम ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबी एमएलसी  पुष्पराज जैन के घर छापा मारा है, वही इससे पहले आयकर विभाग ने इत्र व्यापारी पीयूष जैन के घर मे भी छापा मारा था, इस छापे में बरामद नकदी ने पूरे देश में सनसनी फैला दी थी। 

यह भी पढ़े.. Asteroid Alert : धरती के बेहद करीब से गुजरेगा इमारत के आकार का Asteroid

 

जबलपुर पहुंचे ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह और केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग व जलशक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद पटैल ने घाना स्थित ग्रीन बेम्बू नर्सरी का अवलोकन किया। जहां उन्होंने किसान द्वारा 61 प्रजाति के बांस की खेती देखी। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि उन्होंने अभी तक देश में ऐसी बांस की खेती नहीं देखी जो इस कदर फायदेमंद साबित होगी। उन्होंने कहा कि बांस की प्रजाति से किसानों की आमदनी बढ़ेगी। किसान का दावा है कि एक एकड़ में चार साल के भीतर डेढ़ लाख रुपये की लागत लगाकर पांचवे साल से तीन लाख रुपये की आमदनी की जा सकती है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News