नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा – डेवलपर्स को देंगे ज्यादा से ज्यादा फैसिलिटी, शहर के विकास में ना हो कोई कमी

शहर का विकास करने में प्राइवेट डवलपर्स का एक अहम योगदान होता है। उन्होंने कहा कि डेवलपर्स की सरलता-सहजता, उनको किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए सरकार को सहज होना चाहिए।

kailash

Jabalpur News : एक दिवसीय दौरे पर जबलपुर पहुंचे नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि अरबन फोरेस्ट के लिए अब अलग से बजट का प्रावधान किया जाएगा। कोशिश की जाएगी कि शहर में एक ऐसा प्रोजेक्ट हो जिसमें कि अरबन पार्क डवलप किया जा सके।

शहर के विकास में ना हो कोई कमी

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जबलपुर आते समय मुझे बताया गया है, एशिया का सबसे बड़ा अरबन फोरेस्ट जबलपुर डुमना एयरपोर्ट से लगा हुआ है। जल्द ही अरबन फोरेस्ट टूरिज्म की योजना भी बनाई जा रहीं है, जिससे कि प्रदेश की जनता ज्यादा से ज्यादा लाभ ले सके। जिससे कि राज्य सरकार अधिक से अधिक मदद भी करेगी। कैलाश विजयवर्गीय ने क्रेडाई के बिल्डरों से मुलाकात कर उनकी समस्या जानी। नगरीय प्रशासन मंत्री ने भी माना कि शहर का विकास करने में प्राइवेट डवलपर्स का एक अहम योगदान होता है। उन्होंने कहा कि डेवलपर्स की सरलता-सहजता, उनको किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए सरकार को सहज होना चाहिए। इसलिए हमने फैसला लिया है कि डेवलपर्स को ज्यादा से ज्यादा फैसिलिटी हम देंगे। ताकि शहर के विकास में कोई कमी ना हो।

नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि आगामी 23 और 24 फरवरी को मैं एक बार फिर से जबलपुर आऊंगा और यहां पर विधायक सहित अन्य नेताओं से मुलाकात कर जो भी शहर के विकास को लेकर समस्या आ रही है, उस पर चर्चा की जाएगी, साथ ही यह भी देखा जाएगा कि कैसे ज्यादा से ज्यादा शहर का विकास किया जा सके।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News