पर्यावरण और स्वास्थ्य को बेहतर बनाने कुलपति ने चलाई साइकिल,लोगों से भी की अपील

Published on -
Vice-Chancellor-run-bicycle-appeal-to-people

जबलपुर| कभी कभी साइकिल को चलाने से सेहत और मन तंदुरुस्त रहता है साथ ही पर्यावरण भी काफी हद तक प्रदूषण मुक्त होता है।कुछ इस तरह का मन मे विचार लाते हुए रानी दुर्गावती विश्विद्यालय के कुलपति कपिलदेव मिश्रा ने सप्ताह में एक दिन घर से विश्विद्यालय तक साइकिल से जाने का निर्णय लिया है।रानी दुर्गावती विश्विद्यालय के कुलपति आज साइकिल से अपने ऑफिस पहुँचे इस दौरान उनका गनमैन भी उनके साथ साथ अलग से साइकिल में सवार था।साइकिल से चलने को लेकर कुलपति कपिलदेव मिश्रा का कहना है कि हमारे घर पर सिर्फ में ही नही बल्कि मेरे परिवार के लोग भी साइकिल से सुबह शाम घूमते है।कुलपति की माने तो सप्ताह में अगर कुछ दूर साईकिल चलाया जाए तो उससे गाड़िया का होने वाला प्रदूषण तो कम होगा साथ ही स्वास्थ्य भी ठीक रहता है।आम लोगो के साइकिल चलाने पर कुलपति जी का कहना था कि अगर किसी को पसंद है तो करना है चाहिए।उन्होंने कहा कि अगर आपका शरीर स्वास्थ्य है तो मन और बुद्धि भी अच्छा रहेगा।कही अगर दूर जाना है तो उसके लिए गाड़ी ठीक है पर पास में जाना है तो उसके लिए साइकिल बेहतर उपाय है।कुलपति कपिलदेव मिश्रा ने अपने विश्विद्यालय के कार्यकर्त्ता और अधिकारियों से भी अपील की है कि आप लोग भी सप्ताह में एक दिन साइकिल से आए।कुलपति के साथ साथ उनके गनमैन भी साइकिल ने चल रहे थे।साइकिल में कुलपति को चलते हुए अब उनके पदचिन्हों पर भी कुछ लोग चलने की तैयारी कर रही है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News