जबलपुर, संदीप कुमार| 26 जनवरी को कृषि कानून बिल (Farm Law) के खिलाफ देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में जो हिंसा हुई, उस हंगामे में आर्थिक क्षति के साथ-साथ देश की धरोहर को भी नुकसान हुआ है, जिसकी भड़पाई किसी भी कीमत पर नही हो सकती, ये कहना है केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल (Prahlad Patel) का|
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि किसानों के हंगामे के दौरान लाल किले (Red Fort Delhi) को खासा नुकसान पहुँचा है, लाल किले का टिकिट काउंटर और फुटपाथ को क्षति पहुंची है| इसके अलावा भीड़ ने लाल किले में लगी लाइट को जहाँ जहाँ तक वह पहुँची तो उसको नुकसान पहुँचाया गया पर सबसे बड़ी बात ये है कि लाल किले के कलश को भी खासा नुकसान इस आंदोलन से हुआ है|
केंद्रीय पर्यटन मंत्री ने कहा कि लाल किले में जो कलश लगे हुए थे उनमें तीन कलश को नुकसान पहुँचाया गया था जिसमे की एक कलश तो मिल गया पर दो कलश अभी तक नही मिले है| गुम हुए कलश की भरपाई पैसों से नही हो सकती है ये अमूल्य धरोहर है जिसके गुम होने की शिकायत दिल्ली पुलिस से की गई है|