जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर में रविवार को राज्य सभा सांसद विवेक कृष्ण तंखा ने भोपाल के हबीबगंज के नामकरण को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है, विवेक तंखा ने कहा कि मैं नाम से बहुत ज्यादा ऐंप्रेस नही होता हूँ बल्कि व्यवस्थाओं से प्रभावित होता हूं और नाम तो राजनीतिक पार्टियां कुछ भी दे देती है, इसके साथ ही विवेक तंखा ने आदिवासियों पर आयोजित होने वाले गौरव दिवस कार्यक्रम पर भी भाजपा पर निशाना साधा है तन्खा ने कहा कि बीजेपी विकास नहीं करती बल्कि शो बाजी करती है।
MP Wildlife Sanctuary: केंद्र ने दी मंजूरी, MP के इन जिलों में बनेगा वन्यजीव अभयारण्य
भोपाल में होने वाले यह कार्यक्रम भी एक तरह का शो है, जो आदिवासियों के नाम पर बीजेपी कर रही है, कांग्रेस तो बिरसा मुंडा की जयंती दशकों से मनाती चली आ रही है लेकिन बीजेपी को अब बिरसा मुंडा की याद आई है क्योंकि उन्हें आदिवासियों में वोट बैंक नजर आता है तो वही फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के आजादी पर दिए बयान के बाद कांग्रेस लगातार उन्हें अपने निशाने पर रखे हुए हैं जबलपुर में कांग्रेस नेता व राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने कहा कंगना का यह बयान बेहद ही बेतुका है ऐसे बयान को तो हमें महत्व ही नहीं देना चाहिए तंखा ने कहा कि उन्हें बेहद दुख है कि इस तरह के बयान बाजी करने वाली फिल्म अभिनेत्री को पद्मश्री जैसा सम्मान दिया गया है जो स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान नहीं कर सकते उन्हें पद्मश्री जैसा सम्मान रखने का कोई अधिकार नहीं है इसके साथ ही विवेक तंखा ने सलमान खुर्शीद की किताब का समर्थन करते हुए कहा कि सलमान खुर्शीद अपना स्पष्टीकरण दे चुके हैं लिहाजा उनकी किताब पर अब चर्चा नहीं होनी चाहिए।