जब 25 साल पहले भूकंप ने ली थी मध्यप्रदेश में 41 लोगों की जान

जबलपुर,संदीप कुमार। 1997 में जब भूकंप आया था तब पूरा जबलपुर (jabalpur) तहस नहस हो गया था कई गांव शहर भी इस भूकंप से प्रभावित हुए थे इतना नही कई लोगो की जान तक चली गई थी,उस समय आए भूकम्प में सबसे ज्यादा जबलपुर जिला प्रभावित हुआ था क्योंकि भूकम्प का केंद्र बिंदु नर्मदा नदी के किनारे का कोसमघाट गाँव था जहाँ सबसे ज्यादा नुकसान हुआ था।

यह भी पढ़े…चेहरे के लिए क्या है BB ग्लो ट्रीटमेंट और कैसे बनाता है यह चेहरे को सुंदर? जाने यहाँ


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”