जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। पूर्व मंत्री और जबलपुर के पाटन से बीजेपी विधायक अजय विश्नोई ने एक बार फिर अपनी ही प्रदेश सरकार को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। अजय विश्नोई ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है और खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था और ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों को लेकर सवाल किए है।
यह भी पढ़े.. इंदौर में अपहरण की अनूठी वारदात, फिल्मी स्टाइल में वारदात को दिया था अंजाम
विधायक अजय विश्नोई ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है, कि अचानक बारिश होने से न केवल खड़ी फसलों पर मौसम की मार पड़ी है बल्कि जो फसल पहले से कटी रखी हुई है वह भी लापरवाही के चलते भीग गई है। अजय विश्नोई ने पत्र में यह भी लिखा है कि खरीद केंद्रों में समय पर तुलाई और उठाव ना होने से धान की बोरियां खुले आसमान के नीचे पड़ी हुई है जो भीगने से सड़ रही है। विधायक ने अपनी ही सरकार से सवाल पूछा है कि आखिर क्यों समय पर तुलाई नही की गई क्यों सोसायटी की संख्या नही बढ़ाई गई।गौरतलब है कि पूरे प्रदेश में हो रही बारिश के चलते खुले में पड़ा हजारों क्विंटल धान भीगकर खराब हो गया है। इससे किसानों को काफी नुकसान पहुंचा है। हालांकि यह कोई पहला मौका नहीं है जब विधायक अजय विश्नोई ने अपनी ही सरकार पर सवाल उठाए है इससे पहले भी वह सरकार पर सवाल दागकर सुर्खियों में आ चुके है।