जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर के पनागर थाना क्षेत्र में महिला द्वारा एक बुजुर्ग को उसके वीडियो के नाम पर धमकाने और ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। वृद्ध द्वारा की गई शिकायत में कहा गया है कि महिला 30 लाख रुपये की डिमांड कर रही है नहीं तो वीडियो वायरल कर बदनाम करने की धमकी दे रही है। पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक पनागर क्षेत्र में रहने वाले एक वृद्ध का उनके घर आने वाली महिला आपत्तिजनक वीडियो बना लिया और उस वीडियो को वायरल करने की धमकी दे रही है। महिला वीडियो वायरल नहीं करने की एवज में 30 लाख रुपये मांग रही है। महिला से परेशान वृद्ध ने पनागर थाने पहुंचकर शिकायत की है।
ये भी पढ़ें – खुशखबरी: केन्द्र सरकार का मध्य प्रदेश को बड़ा तोहफा, 239 करोड़ की स्वीकृति, CM बोले-Thank You
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 67 वर्षीय एक वृद्ध ने शिकायत दर्ज की है कि उसके पास ही में रहने वाली एक महिला अक्सर उसके घर आती जाती थी उसी के चलते हैं उसने एक वीडियो बना लिया और अब वीडियो के बदले ब्लैकमेलिंग कर रही है वृद्ध ने बताया महिला उसकी इज्जत समाज में उछालना चाहती है जिसके एवज में वह उससे 30 लाख की डिमांड कर रही है पुलिस ने मामला जांच में लिया है।