जबलपुर
छत्तीसगढ़ के कवर्धा से 50 लोगो के जत्थे के साथ आई 50 साल की महिला पैर फिसलने के चलते धुंआधार में जा गिरी।महिला के गिरते ही वहाँ तैनात भेड़ाघाट थाने के पुलिस आरक्षक हरिओम और उसके साथियों ने तुरन्त नदी में छलांग लगाकर महिला को बचा लिया।नदी से निकालने के बाद महिला को तुरंत ही ईलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के कवर्धा की रहने वाली 50 साल की लक्ष्मी बाई करीब 50 लोगो के जत्थे के साथ घूमने निकली थी।रामेश्वरम से लौटने का बाद ये जत्था जबलपुर के भेड़ाघाट पहुँचा था जहाँ धुंआधार के पास जब महिला पत्थर में बैठकर नहा रही तभी अचानक उसका पैर फिसल गया।देखते ही देखते महिला गहरे पानी मे चली गई।महिला के नदी में गिरते ही चारो तरफ चीख पुकार मच गई।आनन फानन में धुंआधार में तैनात पुलिस आरक्षक हरिओम अपने साथियों के साथ धुंआधार में छलांग लगाकर महिला को सकुशल बाहर निकाल लिए।फिलहाल महिला को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। महिला लक्ष्मी बाई की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।