जबलपुर, संदीप कुमार| भारतीय सेना (Indian Army) के कोर ऑफ सिग्नल के द्वारा बाइक पर स्टंट (Bike Stunt) करने का एक और विश्व कीर्तिमान (World Record) स्थापित किया गया है| बुधवार की सुबह कोर ऑफ सिग्नल की डेयरडेविल्स टीम (DareDevils) ने बाइक की टेल लाइट पर बैठकर सबसे लंबी दूरी तय करने का प्रदर्शन शुरू किया है|
लांस नायक मिशाल गजानन बबनराव ने यह स्टंट किया हैं| सुबह सेना के वरिष्ठ अधिकारी और हाई कोर्ट के जज की उपस्थिति में लांस नायक विशाल गजानन बाबूराव ने बाइक की टेल लाइट पर बैठकर बाइक चलाना प्रारंभ किया| बाइक के हैंडल को पकड़े बिना सिर्फ टेल लाइट पर बैठकर उन्होंने बाइक को कंट्रोल किया और मैदान के चक्कर लगाने शुरू कर दिए|
उन्होंने 2 घंटे 27 मिनट और 56 सेकंड तक बाइक चलाई और 111 किलोमीटर की दूरी तय करके नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है| इस दौरान सेना के वरिष्ठ अधिकारी हाई कोर्ट के जज इस और अन्य गणमान्य लोगों ने इस विश्व रिकॉर्ड को दर्ज किया और सर्टिफिकेट जारी किया है| सेना जल्द ही इस विश्व रिकॉर्ड को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करने के लिए भेजेगी| इसके पूर्व विश्व में किसी ने भी बाइक की टेल लाइट के पीछे बैठकर इस तरह का रिकॉर्ड नहीं बनाया है इसलिए यह अपनी तरह का अनूठा विश्व रिकॉर्ड होगा.| डेयरडेविल्स इसके पहले भी बाइक पर स्टंट के कई विश्व कीर्तिमान बना चुके हैं.|