जबलपुर|
कांग्रेस सरकार में कुछ भी ठीक नही चल रहा है कभी विपक्ष सरकार पर हमला बोलती है तो कभी समर्थन दे रहे विधायक नाराज हो जाते है।पर अब तो कांग्रेस के कार्यकर्ता ही अपनी पार्टी से नाराज हो रहे है।ताजा मामला जबलपुर के है जहाँ शोभापुर स्थित शराब दुकान को हटाने के लिए युवा कांग्रेस के नेता बीते पाँच दिनों से धरना देकर बैठे है पर ताजुब्ब की बात है कि इन पाँच दिनों में न ही जिला प्रशासन ने इनसे बात की और न ही इनके किसी मंत्री ने सुध ली।दर्शल शोभापुर स्थित देशी शराब की दूकान से आसपास के लोग काफी परेशान है।दुकान के सामने ही व्हीकल फेक्ट्री के सरकारी आवास है तो वही शराब दूकान के पीछे रिहायसी कालोनी जिसके कारण आए दिन विवाद की घटना सामने आती है यही वजह है कि युवा कांग्रेस नेता अंकित मिश्रा शराब दूकान हटाने के लिए बीते पाँच दिनों से अपने साथियों के साथ धरना दे रहे है बावजूद इसके अभी तक किसी ने भी इन प्रदर्शनकारियों से बात करने की जहमत नही उठाई।युवा कांग्रेस नेता अंकित मिश्रा की माने तो तक देशी शराब की दुकान नहीं हट जाती है तब तक यह धरना प्रदर्शन निरंतर जारी रहेगा। ये बैठे है घरना पर अंकित मिश्रा, गोकलपुर अधारताल ब्लॉक के अध्यक्ष देवी दयाल, किरण दादा, राजेश्वर ठाकुर, सानू श्रीवास, राजा गुप्ता, दुर्गेश पाल,शिक्कू, करन यादव, वीरेंद्र कुशवाहा, राकेश सेन, सनी, प्रफुल्ल गुप्ता,सहिल,विदुर,पंडा, काली।