जबलपुर| मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव हार चुकी भरतीय जनता पार्टी अब लोकसभा की तैयारी में जुट गई है। लोकसभा में चुनाव तैयारी के आगाज की जिम्मेदारी युवाओ को सौपी गई है यही वजह है प्रदेश भर में भाजयुमो “लक्ष्य हमारा मोदी दोबारा” का नारा लेकर जनता के बीच जाने की तैयारी कर रही है। भाजयुमो के प्रदेशाध्यक्ष अभिलाष पांडेय ने आज जबलपुर से इस कार्यक्रम की शुरुआत की है।
मध्यप्रदेश के सभी 29 लोकसभा सीटों पर युवा मोर्चा इस अभियान को चलाएगा। इस अभियान के तहत भाजयुमो 17 कार्यक्रम करेगा जिसमे बाइक रैली, नमो वालंटियर, युवा सांसद सहित अलग अलग कार्यक्रम किए जाएंगे। इधर युवाओ के लिए कांग्रेस सरकार के द्वारा किए गए बेरोजगार भत्ते को लेकर युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस की सरकार से उम्मीद है कि वो जनता के लिए अच्छे करे पर अभी ऐसा कही दिख नही रहा। उन्होंने कहा कि फरवरी माह में युवा मोर्चा रजिस्ट्रेशन करवा कर प्रभारी मंत्री और कलेक्टर को सौपेंगे और यदि उस प्रकार की मांग पूरी नही होती हैं तो उग्र आंदोलन करके कांग्रेस का पर्दाफाश किया जाएगा। वही प्रदेश में हाल ही में बढ़ रहे अपराधों को लेकर युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष ने जब विधान सभा उपाध्यक्ष के ऊपर नक्सली हमला हो सकता हैं, इंदौर में सरे आम व्यापारी की हत्या कर दी जाती हैं तो समझा जा सकता हैं कि कानून व्यवस्था के क्या हाल है। अभिलाष पांडेय ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से निवेदन किया है कि वो प्रशासनिक व्यवस्था सुधारे और अपने नेताओ की सुरक्षा और बढ़ाये।