जबलपुर| गढ़ा पूरवा के पास बुधवार की देर रात 18 साल के युवक को चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई वहीं इस वारदात में एक अन्य युवक भी घायल हो गया हैं।मृतक युवक का नाम दीपक धुर्वे बताया जा रहा है जो कि पुताई का काम किया करता था। रात को दीपक जब अपने साथी अमित और पवन के साथ झंडा चॉक पर खड़ा था तभी पास से निकल रहे तीन युवकों को गाड़ी की टक्कर दीपक की गाड़ी से हो गई इसको लेकर पवन का विवाद आरोपियो से हो गया। कुछ ही देर में विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियो ने से एक ने चाकुओं से दीपक और पवन पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में दीपक के सीने और दाएं कंघे में गंभीर चोट आई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इधर दीपक की भरे बाजार में मौत हो जाने से स्थानीय लोगो मे खासा आक्रोश पनप गया जिसके बाद सेकड़ो लोगो ने गढ़ा थाने का घेराव कर आरोपियो की गिरफ्तारी की मांग की है।स्थानीय लोगो की माने तो मृतक दीपक एक सीधा साधा युवक था जो कि पुताई करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था।फिलहाल पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर हत्यारो के ऊपर हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शूरु कर दी है।
सरेबाजार युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या, आरोपी फरार
Published on -