थाने पर चढ़े युवक ने कराई पुलिस की कसरत, बमुश्किल नीचे उतरा

Published on -
Youth-stand-on-the-building-of-police-station

 जबलपुर| सिविल लाइन थाने में शुक्रवार की रात उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया जब एक युवक थाने की बिल्डिंग में चढ़ कर हंगामा करने लगा | घंटो की मान मिन्नत के बाद आखिरकार युवक को पुलिस ने थाने से नीचे उतारा। युवक का नाम राजेश नोडियाल बताया जा रहा है जिसे की सिविल लाइन पुलिस ने बैंक की एक फ़ाइल संबंधित पूछताछ के लिए बुलाया था। 

दरअसल, सेंट्रल बैंक की एक फ़ाइल गायब हो गई थी और राजेश भी उसी बैंक में काम किया करता था, बैंक मैनेजर ने इस पुरे मामले में सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज की।शिकायत के आधार पर जब पुलिस ने उसे सिविल लाइन थाने बुलाया तो वो थाने पहुँचा वहाँ उसे पता चला कि किसी आरोप के चलते उसे वहाँ बुलाया गया जिस से डर कर वो सीधे थाने की बिल्डिंग में चढ़ गया।करीब दो घंटे तक मानने के बाद युवक को छत से नीचे उतारा गया।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News