दिन-दहाड़े घर में घुसकर चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार, 99 हजार का सामान जब्त

Gaurav Sharma
Published on -

झाबुआ,विजय शर्मा। 06 सिंतबर को दिन-दहाजडे घर में घुसकर चोरी करने वाले दोनो आरोपियों को पुलिस ने मुखबीर द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से एक जोड़ पायजेब, एक सोने की चेन, एक जोड़ ईयरिंग और 2,200/-रू. कुल 99,000 रूपए की कीमत का सामान जब्त किया है।

सोमवार को पुलिस द्वारा सूचना मिली थी कि दो सिकलीगर रायपुरिया झाबुआ तिराहे पर खड़े है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना थांदला की पुलिस टीम द्वारा 25 साल के आरोपी सतनाम उर्फ सहनाम सिकलीगर और 20 साल के जसपाल उर्फ सोना सिकलीगर जोकि संजय कॉलोनी राजगढ़, जिला धार के रहने वाले है, उनको बडी ही सुझ-बुझ से घेरा बंदी कर पुलिस द्वारा पकडा गया। वहीं पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया। साथ ही आरोपियों के पास से 99 हजार की कीमत तक का सामान जब्त किया गया है।

दिन-दहाड़े घर में घुसकर चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार, 99 हजार का सामान जब्त

दरअसल, 06 सितंबर को सुबह 10 बजे फरियादी मुस्ताक अहमद खान अपने घर के बाहर मुस्लिम गली थांदला में बैठा था। तभी दो व्यक्ति सिकलीगर ताला-चाबी बनाने वाले घर के सामने से निकले। सिकलीगर ने पुछा कि ताला-चाबी बनवाना है क्या, तो फरियादी ने दो पुराने ताले की चाबी बनवाई, उसके बाद घर के अंदर रखी गोदरेज की अलमारी का लाक खराब होने से लाक ठीक करने के लिए कहा। इसके बाद फरियादी पानी पीने के लिए घर के अंदर चला गया। जब पानी पीकर वापस आया तो दोनों व्यक्ति बोले लाक खराब हो गया है, गिरमिट से ही खुलेगा। उन्होनें बोला कि हम गिरमिट लेकर आते हैं, इसके बाद दोनों व्यक्ति सिकलीगर फरियादी के घर से चले गए। कुछ समय तक इंतजार करने के बाद जब दोनों व्यक्ति सिकलीगर नहीं आए तो फरियादी ने थांदला के कय्यूम खान को बुलाकर अलमारी का लॉक खुलवाया। लॉक खोलने के बाद देखा कि अलमारी के अंदर रखे पुश्तैनी रकमे सोने का एक हार, एक चैन, कान के इयररिंग एवं चांदी की पायजेब तथा 11,100/-रू. चुरा कर दोनों व्यक्ति ले गए। इसके बाद फरियादी ने वीडियो फुटेज में देखा कि दोनों सिकलीगर जो ताला चाबी बनवाने के लिए घर में आए थे, यह वही व्यक्ति थे जो घर से सामान चुरा कर ले गए थे। फरियादी की सूचना पर थाना थांदला की पुलिस द्वारा दोनों व्यक्ति सिकलीगर के विरुद्ध अपराध क्रमांक 369/20 धारा 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

बता दें कि संपूर्ण घटनाक्रम का खुलासा करने में प्रआर. 531 अमित, आर. 103 महेन्द्र, आर. 250 रविन्द्र, आर. 552 महेश, आर. 573 संदीप का सराहनीय योगदान रहा। उक्त टीम को पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा उद्घोषित ईनाम से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई है।


About Author
Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

पत्रकारिता पेशा नहीं ज़िम्मेदारी है और जब बात ज़िम्मेदारी की होती है तब ईमानदारी और जवाबदारी से दूरी बनाना असंभव हो जाता है। एक पत्रकार की जवाबदारी समाज के लिए उतनी ही आवश्यक होती है जितनी परिवार के लिए क्यूंकि समाज का हर वर्ग हर शख्स पत्रकार पर आंख बंद कर उस तरह ही भरोसा करता है जितना एक परिवार का सदस्य करता है। पत्रकारिता मनुष्य को समाज के हर परिवेश हर घटनाक्रम से अवगत कराती है, यह इतनी व्यापक है कि जीवन का कोई भी पक्ष इससे अछूता नहीं है। यह समाज की विकृतियों का पर्दाफाश कर उन्हे नष्ट करने में हर वर्ग की मदद करती है।इसलिए पं. कमलापति त्रिपाठी ने लिखा है कि," ज्ञान और विज्ञान, दर्शन और साहित्य, कला और कारीगरी, राजनीति और अर्थनीति, समाजशास्त्र और इतिहास, संघर्ष तथा क्रांति, उत्थान और पतन, निर्माण और विनाश, प्रगति और दुर्गति के छोटे-बड़े प्रवाहों को प्रतिबिंबित करने में पत्रकारिता के समान दूसरा कौन सफल हो सकता है।

Other Latest News