झाबुआ।
मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के रानापुर में रहने वाले युवक पर विदेश में एसिड अटैक का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि युवक पर हमला इटली के रोम शहर में हुआ है। हालांकि इस घटना में युवक बाल-बाल बच गया, लेकिन लेकिन आधा दर्जन से अधिक बदमाश उनका महत्वपूर्ण सामान पासपोर्ट, लेपटॉप और करेंसी लेकर फरार हो गए। घटना के बाद युवक ने मेट्रो स्टेशन से संबंधित पुलिस स्टेशन पर शिकायत दर्ज कराई है। वहीं, विदेश मंत्री एस जयशंकर एवं पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को ट्वीट कर मामले की जानकारी दी है और मदद मांगी है।
मिली जानकारी के अनुसार,घटना 26 जून देर शाम की है। भारत के साइबर सिक्यूरिटी रिसर्च IIT एकेडमी ऑफ इंजीनियरिंग पुणे में वे सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के छात्र हैं। हर्षित अपना रिसर्च पेपर पढ़ने यूरोप गए थे, इटली के रोम और फ्रांस में उसका पेपर प्रजेंटेशन था। हर्षित जब पेपर प्रजेंट कर लौट रहा था, तभी रोम मेट्रो स्टेशन पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया और एसिड फेंकने की कोशिश की।
गनिमत रही कि हर्षित बाल बाल बच गए लेकिन बदमाश उनका सारा सामान, पासपोर्ट और पैसे लूटने में कामयाब हो गए।हर्षित ने इस दौरान उन्हें पकड़ने की भी कोशिश की लेकिन सफल ना हो सके। हर्षित की इंडिया की फ्लाइट थी, लेकिन, पासपोर्ट ना होने के कारण वो प्लेन में सवार नहीं हो सका।घटनाक्रम को लेकर हर्षित अग्रवाल ने भारतीय विदेश मंत्रालय, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को ट्वीट कर जानकारी है। इस घटनाक्रम से रानापुर में परिवार चिंतित है।
करेंसी, पासपोर्ट, लेपटॉप लेकर फरार हुए बदमाश
हर्षित के मुताबिक बदमाश उसका लेपटॉप, करेंसी और पासपोर्ट सभी ले गए। उसके पास घर लौटने तक के पैसे नहीं बचे थे। हर्षित ने पुलिस स्टेशन पर एसिड अटैक और सामान छीनने संबंधी मामले की सूचना दी है।
पहले भी कई बार भारतीयों पर विदेश में हो चुके हमले
विदेश में भारतीय स्टूडेंट्स पर हमले की कोई नहीं बात नहीं है। उन पर अक्सर हमले हुआ करते हैं। पिछले साल आस्ट्रेलिया में 25 साल के भारतीय मौलिन राठौड़ की हत्या कर दी गई थी। हत्या से पहले वो एक किशोरी से मुलाकात करने गया था। दोनों के बीच डेटिंग साइट के जरिए मुलाकात हुई थी। तभी उस की हत्या कर दी गई।
होटल से हर्षित मेट्रो स्टेशन पहुंचे, जहां से उन्हें मेट्रो से रोम मे इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचना था, वहां से फ्लाइट से दुबई होते हुए भारत लौटना था। अब पासपोर्ट चोरी हो जाने से फ्लाइट मिस हो गई है। संजय अग्रवाल ने बताया कि हर्षित रोम स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क में है और भारत आने के लिए वैकल्पिक दस्तावेजों की तैयारी में जुटे हैं।
संजय अग्रवाल, हर्षित के पिता , झाबुआ