झाबुआ।
प्रदेश में कांग्रेस के सत्ता में आते ही किसानों की कर्जमाफी चर्चा का विषय बना हुआ है। विपक्ष लगातार सड़क से लेकर सदन तक इसे मुद्दा बनाकर सरकार का घेराव करता आया है। हाल ही में विधानसभा सत्र के दौरान भी कर्जमाफी को लेकर जमकर हंगामा हुआ था। वही कई जगह कर्मचारियों और अधिकारियों की लापरवाही के मामले भी सामने आए थे। इसी बीच कर्जमाफी पर सवाल उठाने वालों को कांग्रेस विधायक वीरसिंह भूरिया ने इलाज करने की धमकी दी है। भूरिया ने कहा है कि कुछ लोग कर्ज माफी को लेकर भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं उनका इलाज किया जाएगा, उनके भी कामों की भी जांच की जाएगी। वही उन्होंने कर्मचारी औऱ अधिकारियों को भी सरकार के हिसाब से काम करने की नसीहत दी।
दरअसल, रविवार को थांदला से कांग्रेस विधायक वीरसिंह भूरिया झाबुआ के खवासा में आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। जहां उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ लोग कर्ज माफी को लेकर भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं उनका भी इलाज किया जाएगा। सरपंचगिरी कर रहे हैं उनके भी कामों की जांच की जाएगी, हिसाब-किताब लिया जाएगा।कांग्रेस विधायक यहीं नहीं रूके उन्होंने अधिकारी-कर्मचारियों को भी चेताया कि काम करने का मूड बना लें। सरकार के हिसाब से काम करना होगा। उन्होंने लोगों से कहा कि सरकार बदली है लेकिन वल्लभ भवन में बैठे अधिकारी-कर्मचारी नहीं बदले। सरकार के आदेश का पालन उन्हें अब करना पड़ेगा