Jhabua News: मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में टमाटर (Tomato) की कम कीमतों से किसान परेशान हैं। यहाँ एक किलो टमाटर की कीमत 1 रुपये तक है। सही दाम ना मिलने के कारण लोगों से अपनी फसल को फेकना शुरू कर दिया। ट्रक भरकर टमाटर फेंका जा रहा है। लोगों को अपनी फँसल को बेचने से अच्छा फेकने का सौदा लग रहा है। सोशल मीडिया पर इसकी वीडियो भी जमकर वायरल हो रही है।
जिले में करीब 25 किलो टमाटर की कीमत 20 से 25 रुपये तक है। वर्तमान में कोई भी खरीददार ना मिलने के कारण इसकी कीमत 25 रुपये प्रति कैरट तक कीमत पहुँच चुकी है। जिसके हिसाब से प्रति किलो की कीमत 1 रुपये तक है। दरअसल, तहसील में उगाई जाने वाली देश के बाहर भी जाती थी। साथ ही दिल्ली और प्रदेश की मंडियों में भी काफी अच्छी थी। लेकिन अधिक उत्पादन और कम डिमांड ने किसानों की हालत बुरी कर दी है।
किसान इस स्थिति का कारण केंद्र सरकार को बता रहे हैं। साथ ही सरकारी नीतियों पर सवाल भी उठा रहे हैं। किसानों के मुताबिक उज्जैन मंडी में पहले टमाटर की 75 रुपये किलो तक थी। लेकिन अब इसकी कीमत भी मिलना मुश्किल हो गया है। अधिक समय तक रखने पर ये खराब भी हो जा रहे हैं। जिसके कारण लोगों को पूरी फँसल फेकना ही सही विकल्प लग रहा है।