Jhabua News : मध्यप्रदेश में अवैध शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में अवैध शराब कारोबार चरम सीमा पर है, मिली जानकारी के मुताबिक, झाबुआ जिले के पिटोल क्षेत्र में पुलिस और आबकारी विभाग ने करोड़ों रुपए की अवैध शराब पकड़ी है। इस कार्रवाई में करीब 15 करोड़ रुपए से अधिक की शराब, 9 ट्रक और एक कंटेनर जब्त किया गया। यह शराब ग्वालियर से भरकर दमन जा रही थी, लेकिन परमिट की अवधि समाप्त होने के कारण इसे पकड़ा गया।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि पुलिस व आबकारी विभाग को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक ट्रक जो ग्वालियर से दमन की और जा रहा है, उसका परमिट का टाइम पीरियड समाप्त हो चूका है। जिसके आधार पर पुलिस व आबकारी विभाग टीम ने पिटोल चेक पोस्ट से पहले पर विशेष नाकाबंदी की। इस दौरान 8 ट्रक और एक कंटेनर को रोककर परमिट देखा तो परमिट समाप्त हो चुका था। जिसके आधार पर ट्रक को जब्त कर चौकी लाया गया, ट्रक में मंहगी शराब मिली। इस दौरान पुलिस व आबकारी विभाग ने कुल 15 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की शराब बरामद की है। यह शराब उच्च गुणवत्ता वाली थी और इसे विशेष पैकेजिंग में छिपाया गया था। मामले में आबकारी और पुलिस ने ट्रक चालक और सहायकों को पकड़ कर पूछताछ की जारी है।
इन ट्रक व कंटेनर से पकड़ी अवैध शराब
MP 07 hb 4946
MP 07 hb 7323
MP 07 hb 8177
GJ 27 TD 6062
MP 09 hg 0491
Mp 07 hb 4648
UP 78 bt 8699
UP 78 ct 3224
MP 07 hb 4293
RJ11GB 2565
पुलिस और आबकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान अवैध शराब के कारोबार को खत्म करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस कार्रवाई से न केवल अवैध कारोबार पर अंकुश लगेगा, बल्कि राजस्व की भी बचत होगी।